चाहे खेल बड़ा ही खेलो।
चाहे जितनी चाले चल लो
चाहे मुझको तोड़ बिखेर दो
जितना वार करना हो तुमको,
कर सकते हो।
बस इतना ,तुम याद रखना।
इस खेल में-
आखरि चाल मै चलूँगी।
और पलट दूँगी। खेल तुम्हारा
ए मेरे दुश्मनो
चाहे खेल बड़ा ही खेलो।
चाहे जितनी चाले चल लो
चाहे मुझको तोड़ बिखेर दो
जितना वार करना हो तुमको,
कर सकते हो।
बस इतना ,तुम याद रखना।
इस खेल में-
आखरि चाल मै चलूँगी।
और पलट दूँगी। खेल तुम्हारा
ए मेरे दुश्मनो
Leave a Comment