दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए कोरोना वायरस को देखते हुए दुनिया के वैज्ञानिको व डॉक्टरो के सामने यह सवाल खड़ा है कि इस महामारी से कैसे बचा जाए? कोरोना वारयस मनुष्यो और जानवरो मे बीमारी फैलाने वाला विषाणु का एक बड़ा समूह है।अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ( सी डी एस ) के अनुसार कोरोना वायरस जानवरो से मनुष्य तक पहुंच जाता है। 31 दिसम्बर 2019 को चीन मे नोवेल कोरोना वायरस का प्रकोप फैलाने की जानकारी मिली।चीन के हुबेई प्रान्त के वुहान शहर के बाजार मे इस बीमारी के फैलने का पता चला। वैज्ञानिको ने इसे अस्थायी रूप से 2019 – एन सी ओवी,नया कोरोना वायरस को नाम दिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आधिकारिक रूप से कोविड- 2019 नाम दिया। जिसे महामारी घोषित किया।
इस बीमारी के सामान्य लक्षणों मे साँस लेने मे तकलीफ, बुखार ,खाँसी,नजला आदि शामिल है,ज्यादा गम्भीर स्थिति होने पर निमोनिया,सीवियर,सिंड्रोम – सोर्स ,गुर्दे नाकाम हो जाना यहाँ तक की मौत भी हो जाती है, नये कोरोना वायरस के संकम्रण को रोकने के लिए नियमित रूप से हाथो को साबुन और पानी से व हैंड सैनिटाइजर से 20 सैकेंड तक धोते रहना, खाँसते और छींकते समय रुमाल से मुँह व नाक को ढक लेना जरुरी है,मांस और अंडो को न खाना।यदि खाँसने व छींकने जैसी साँस सम्बन्धी बीमारी के लक्षण दिखने पर ऐसे व्यक्ति के संपर्क मे न आये, यदि आपको कोरोना वायरस के संक्रमण का संदेह है तो मास्क पहने और तुरंत अपने नज़दीकी अस्पताल मे संपर्क करे।घरो मे रहे। और अकेले रहे और समूह न बनाये। जिससे वायरस फैलने का खतरा उत्पन न हो।
विश्व मे कुल मामले 13,86,905 है ,अब तक कोरोना की वजह से 79,071 मौते हो चुकी है,और 2,97,583 संक्रमित स्वस्थ्य हो गए है।इनमे चीन और इटली के मामले ज्यादा है। देश मे कोरोना का संकम्रण बढ़ रहा है। कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव मामलो की संख्या 4789 पर पहुंच गयी है,अब तक भारत मे कोरोना की वजह से 124 लोगो की मौते हो चुकी है। कोरोना से संक्रमित 352 लोगो को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
अगर भारत मे कोरोना की महामारी फैलती है।तो मरीजों की बाढ़ आ जाएगी।तो 135 करोड़ की आबादी पर, अभी देश मे वेंटिलेटर के आकड़े अनुमानित 40 ,000 है,उस समय स्थिति गम्भीर बन जाएगी।जिसके लिए भारत सरकार ने कठोर कदम उठाते हुए 21 दिन का लॉक डाउन किया। लोगो को घरो मे रहने के लिए कहा गया,जिससे वे सुरक्षित रहे,बहार निकलने पर समस्या उत्पन होने पर अफरातफरी मच जाएगी। स्वास्थय मंत्रालय कोरोना वायरस को देखते हुए वेंटिलेटर तैयार करने का ऑडर दिया गया है। और वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही मेडिकल उपकरणों की कमी को पूरा किया जा रहा है।और कई संस्था गरीब लोगो को भोजन की वयवस्था कर रही है।सरकार को भी इस तरफ ध्यान देना होगा की वायरस की जंग मे कही कोई गरीब भूखे न मरे,इस समय सरकार व जनता को वर्तमान स्थिति को देखते हुए , अपने धर्म जाति एवं वर्ग के मतभेदों को पीछे छोड़ कर एक जुट हो ,और इस वायरस को पराजित करे।
Leave a Comment