चोर के लिए लड़की का प्यार

एक गाँव होता है। वहाँ एक घर में,रात में चोरी करने के लिए, एक चोर घुसता है। तभी घर के लोगो की नींद खुल जाती है। वो लोग चोर को पकड़ लेते है। पुलिस चौकी गाँव के बाहर होने के कारण,उसे सुबह पुलिस के हवाले करने के लिए ,उसे एक पेड़ से बाँध देते है। और सब सो जाते है। पर उस घर की लड़की का दिल उस चोर पर आ जाता है। वह रात में चुपके से ,पेड़ में  बंधे चोर के पास जाती है। और चोर से कहती है। कि मुझे तुम पर प्यार आ गया है। मै तुम्हारी रस्सी खोल दूँगी। पर मै तुम्हारे साथ चलूँगी। और तुम्हारे साथ शादी  भी करुँगी। चोर को बाते समझते देर नहीं लगी। वह चोर बोला ठीक है। पर तुम अपने घर क जेवर भी साथ ले लो। तभी लड़की अपनी माँ क जेवर और घर मे रखे नकद भी ले आती है। फिर चोर बोलता है। कि हम लोग ज्यादा दूर तक भाग नहीं पायेगे। तुम एक घोड़ा भी ले आओ। तभी लड़की अपने घर मे बँधे घोड़े को भी ले आती है। और चोर की रस्सी खोल देती है। तभी चोर लड़की के हाथ से धन ले लेता है। और घोड़े पर बैठ जाता है। फिर लड़की चोर की तरफ हाथ बढ़ाती है। चोर झटका देकर गिरा देता है। और कहता है। कि पल भर के प्यार के लिए, तू सगी अपने माँ -बाप की नहीं हुई ,तो मेरी क्या होगी। और घोड़े को गाँव के बाहर,दौड़ाने के लिए बढ़ा देता है | 





More Reading