यूटर्न
रवि ने गाड़ी की स्पीड तेज किया | बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही थी |ऑफिस का काम निपटाते हुए ,निकलने मे समय लग गया था |गाड़ी की स्पीड बढ़ाने के सिवा कोई और रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था | ऊपर से हाईवे जो कही से भी यूटर्न का भी रास्ता नहीं था |ये जो बारिश सुबहः से अचानक शुरू हुई थी |ऐसा लग रहा था मानो हफ्तों तक रुकने का नाम नहीं लेगी |तभी एक लड़की गाड़ी के आगे टकराई |दूर दूर तक बस तेज व सनसनाहट की आवाज़ गाड़ी से उड़ती हुई लड़की को देखते हुए गाड़ी की स्पीड रवि ने और तेज़ बढ़ा लिया |तभी अचानक दस पद्रह मिनट के सफर के बाद हाईवे का अंत नज़र आता हुआ दिखाई दिया |अब रवि के सामने उस लड़की का ना देखा हुआ चेहरा नज़र आने लगा |जो पलट कर भी नहीं देखा था |कि उड़ता हुआ शरीर कहा गिरा था |अचानक रवि के अंदर हाव भाव बदलने लगे |रवि को उस लड़की को देखने की इच्छा हुई और हो सकता है वो अभी भी जिन्दा हो |एक घंटे का सफर जो बीत चूका था |उस लड़की को देखने की इच्छा से गाड़ी को यूटर्न लिया |अभी दस पद्रह मिनट आगे ही बढ़ा था |कि उस जगह को पहचाने के लिए गाड़ी को धीरे कर दिया |पर दूर दूर तक लड़की की लाश या कोई खून का नामोनिशान नहीं था | बारिश और तेज बढ़ती जा रही थी। रवि सोचने लगा अगर खून के छीटे भिखरा भी होगा। अब तक तेज बारिश से धूल चूका होगा। गाड़ी के स्टेरिंग से बारिश के पानी को हटाते हुये । आँखे उसी लड़की की लाश को ढूढ़ रही थी। जो शायद अब भी जिन्दा हो। रवि गाड़ी से उतर कर चारो तरफ नज़र दौड़ाई। और देखा ,एक लड़की दूसरी तरफ बैठी नज़र आई। रवि रोड को पार करते हुए छोटे छोटे पौधो को लांघते हए जो सड़क से थोड़ा ऊंचा था। पास जाने पर वहाँ कोई नहीं था। अब रवि गाड़ी की तरफ मुड़ा। और वापस दूसरी तरफ आ गया ,जहाँ अपनी गाड़ी खड़ी किया था। और चारो तरफ देख कर गाड़ी मे बैठ गया। और गाड़ी की चाभी लागते हुए गाड़ी स्टार्ट ही किया तभी शीशे मे सफ़ेद लिबास मे एक लड़की दिखाई दी। जो गाड़ी के पीछे बैठी थी। रवि ने सिर को पीछे घुमाया। और सुन पड़ गया। रात का पहर अब बीतने को था धीरे धीरे अब उजाला होने लगा था। अब ट्रक और टेम्पू आने शुरू होने लगे । अब बारिश भी रिमझिम रिमझिम हो रही थी। तभी एक ट्रक ड्राइवर की नज़र गाड़ी पर पड़ी। जिसमे रवि बैठा था। ड्राइवर ट्रक से उतर कर रवि के गाड़ी के पास आया। और धीरे धीरे भीड़ इकठी होने लगी। और उसी भीड़ मे से किसी ने सौ नंबर पर पुलिस को इतला दी। पुलिस की जीप की सायरन की आवाज़ शुरू हो गई ,पुलिस ने बारिश मे ओवर कोट और टोपी लगा रखी थी। और लोगो को पीछे हटने का इशारा करने लगी। लाश को एम्बुलेन्स मे ले जाते हुए ,रिपोर्टर के पूछने पर पुलिस ने बताया की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर पता चलेगा। और अगले दिन सुबह अखबार की हैडलाइन में ,”हाईवे पर वयक्ति की लाश मिली। हार्ट अटैक से मौत”।
Leave a Comment