उड़ान

 उड़ान

परो के आने तक

इन्तजार करो 

फिर,

एक बार 

आसमान को देखो 

पर ताकते मत रहो

फिर ,

परो को खोलो

उड़ान भरो

फिर ,

सफर शुरू कर

क्योकि जमाना 

उड़ान देखता है।